Chhota pape news आज दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणामों का शुरुआती रुझान में आप आम आदमी पार्टी को शुरुआती रुझान में 55 सीटें नजर मिलती आ रही थी वही अभी 10:00 बजे तक 48 सीटों पर पहुंच गई बीजेपी 22 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं कांग्रेश 0 व अन्य 0 पर सभी न्यूज़ चैनलों ने द्वारा एग्जिट पोल द्वारा बताए गए आप पार्टी के रुझानों को गलत साबित करता नजर आ रहा है लगता है दिल्ली की फ्री वाली केजरीवाल सरकार को झटका लग सकता है फिलहाल अभी आप पार्टी की सरकार बनती नजर आ रही है बीजेपी की 22 सीटों के साथ पिछले विधानसभा चुनाव के नतीजों से काफी आगे है
चुनाव परिणाम कर धमाका दिल्ली विधानसभा